मायावती ने भतीजे Akash Anand को नेशनल को-ऑर्डिनेटर के पद से हटाया
Mayawati removes nephew Akash Anand as BSP national coordinator and her successor
BSP प्रमुख मायावती ने भतीजे Akash Anand को नेशनल को-ऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया है। उनका कहना है कि आकाश अभी अपरिपक्व हैं।
बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने अपने भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) को नेशनल को-ऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 के बीच में लिए गए उनके इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया है। मायावती का कहना है कि आकाश अभी अपरिपक्व हैं।
आकाश आनंद लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान काफी चर्चा में रहे हैं। उनके रामपुर में चुनाव प्रचार के दौरान दिए भड़काऊ भाषणों की वजह से बीजेपी ने उनपर FIR भी दर्ज करवाई है। इस बीच मायावती द्वारा लिए गए इस बड़े कदम को आकाश के भाषणों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। मायावती ने अपने भतीजे को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है। मायावती का कहना है कि “आकाश आनन्द में परिपक्वता की कमी”। आकाश को हटाए जाने की जानकारी मायावती ने X पर पोस्ट कर दी है। उन्होंने लिखा, “मूवमेंट के व्यापक हित से पूर्ण परिपक्वता ना होने की वजह से उन्हें दोनों पदों के अहम जिम्मेदारी पद पर से हटाया जाता है”।
BSP सुप्रीमो मायावती ने कुछ समय पहले ही आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी बनाया था। वहीं अब उन्होंने अपना ये फैसला वापस ले लिया है। बता दें आकाश आनंद ने दिल्ली में स्कूल की पढ़ाई और लंदन में एमबीए किया था। उन्होंने साल 2017 में राजनीति में कदम रखा। आकाश लोकसभा चुनाव 2024 में अपने भड़काऊ भाषणों की वजह से चर्चा में थे।