VIRAL

Mumbai: ‘चिकन शोरमा’ खाने के बाद 19 साल के लड़के की मौत

19 Year Old Man Dies After Eating Chicken Shawarma In Mumbai

Mumbai: मुंबई में 19 साल के लड़के की ‘चिकन शोरमा’ खाने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।

मुंबई (Mumbai) के ट्रॉम्बे पुलिस इलाके में एक 19 साल के लड़के की मौत का मामला सामने आया है। उसकी मौत फूड पॉइजनिंग (Food Poisoning) की वजह से बताई जा रही है। लड़के का नाम प्रथमेश भोकसे (Prathmesh Bhokse) है। उसकी मौत चिकन शोरमा (Chicken Shawarma) खाने की वजह से हुई।

Prathmesh Bhokse Death
Prathmesh Bhokse Death

प्रथमेश ने 3 अप्रैल मई की शाम को शोरमा खाया था, जिसके बाद उसे पेट में दर्द और उल्टी होने लगी। वहीं प्रथमेश की तबीयत लगातार बिगड़ रही थी। 7 मई की सुबह प्रथमेश की जान चली गई। प्रथमेश की अचानक हुई मौत से सभी हैरान हैं। प्रथमेश की मौत के बाद मुंबई पुलिस भी एक्शन लेते हुए दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रथमेश के साथ-साथ 3 मई को अन्य 12 लोगों की भी तबीयत चिकन शोरमा खाने के बाद बिगड़ गई थी। इसके बाद सभी को अस्पताल जाना पड़ा था। वहीं प्रथमेश की तबीयत में सुधार नहीं हो सका और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया। पांच लोग अभी भी अस्पताल में एडमिट हैं। पीड़ितों ने जिस दुकान से चिकन खाया था वो मुंबई के Mankhurd इलाके में है। पुलिस ने एक्शन लेते हुए पूछताछ के लिए दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button