SPORTS

Gujarat Titans की Fun Night, खिलाड़ियों समेत कोच आशीष नेहरा ने की मस्ती, Video

Gujarat Titans Fun Night Video Players and Coach Ashish Nehra Had Fun

Gujarat Titans की टीम Fun Night करती दिखी। इस मौके पर सभी खिलाड़ी जमकर मस्ती करते नजर आए। इस दौरान कोच आशीष नेहरा भी गाना गाते देखे गए।

IPL 2024 में गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) का प्रदर्शन मिलाजुला नजर आया है। जहां सीजन की शुरुआत में टीम बड़ी दावेदार नजर आई। वहीं करीब 10 मैच के बाद टीम रैंक लिस्ट में नीचे जा चुकी हैं। इस दौरान खिलाड़ी रिलैक्स होने के लिए Fun Night करते देखे गए। टीम का मस्तीभरा Video सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

Gujarat Titans के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फन नाइट का एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें टीम के दिग्गज खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) सिंगर Wajahat Hasan के साथ गुनगुनाते दिखाई दिए। वो कभी स्टेज पर जाते तो कभी टीम के अन्य खिलाड़ियों के पास माइक लेकर घूमते दिखे। राशिद इस फन नाइट का जमकर लुत्फ उठाते देखे गए।

वहीं गुजरात टाइटन्स के कोच यानी क्रिकेटर आशीष नेहरा (Ashish Nehra) भी फुल ऑन मस्ती करते दिखे। वो माइक थाम कभी गाते तो कभी डांस करते। इस फन नाइट में साईं किशोर, विजय शंकर और साईं सुदर्शन और मोहित शर्मा भी गायकी में हाथ आजमाते नजर आए। गुजरात टाइन्टस का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। हालांकि इस मस्ती भरी शाम में कैप्टन शुबमन गिल नजर नहीं आए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button