इंस्टा यूजर हुए कंफ्यूज, Surabhi Chandna को समझा Dhanashree Verma
Insta user got confused between Surbhi Chandna and Dhanashree Verma
Surbhi Chandna इन दिनों पति करन संग हनीमून पर है। उनका एक रोमांटिक वीडियो देख इंस्टा यूजर काफी कंफ्यूज हुए हैं। उन्होंने सुरभि को Dhanashree समझ लिया।
फेमस टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को जमकर इंज्वॉय कर रही हैं। वो पिछले कुछ दिनों से पति करन शर्मा (Karan Sharma) के साथ हनीमून पर है। वहीं अब उनका एक रोमांटिक वीडियो चर्चा में आ गया है। इसकी वजह इंस्टा यूजर उन्हें देख कंफ्यूज होना है। लोग वीडियो में सुरभि को देख उन्हें धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) समझ बैठे।
धनश्री वर्मा क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी हैं। वहीं सुरभि के वीडियो में शुरुआत के कुछ सेकेंड में वो धनश्री की तरह नजर आती हैं। अब इसी को लेकर इंस्टा यूजर कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ये धनश्री किस किसके साथ है। वहीं एक यूजर ने लिखा, क्या ये सिर्फ मैं हूं जिसे ये धनश्री लगी। वहीं एक यूजर ने तो सुरभि और धनश्री को बिछड़ी हुई जुड़वा बहनें ही बता डाला।