तेलंगाना में पानी की टंकी में मरे मिले 30 बंदर
तेलंगाना के नलगोंडा में एक पानी की टंकी में 30 बंदर मरे मिले। टंकी की जांच तब की गई जब स्थानीय लोगों ने पानी के दूषित होने की शिकायत की। इस टंकी से करीब 200 परिवारों को पीने का पानी सप्लाई किया जाता है।
तेलंगाना (Telangana) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पानी की टंकी में 30 बंदर मरे हुए पाए गए हैं। मामला तेलंगाना के नलगोंडा का है। यहां पीने के पानी की टंकी में करीब 30 बंदर मरे मिले हैं। इस टंकी से तकरीबन 200 परिवारों को पीने का पानी सप्लाई किया जाता है।
मामला तब सामने आया जब स्थानीय लोगों ने पानी के दूषित होने की शिकायत की। लोगों का कहना था कि उन्हें दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है। लगातार मिल रही शिकायत के बाद टंकी की जांच की गई और टंकी में 30 बंदर मरे मिले। अधिकारी का कहना है कि टंकी का ढक्कर खुला रह गया था। इस वजह से बंदर उसमे कूद गए। मामले में कुछ लोगों की लापरवाही सामने आई है।
थी।