अब PM नहीं रहे Narendra Modi, बोले ‘जीते हम हैं, उछल दूसरे रहे’
Narendra Modi is no longer PM
Narendra Modi अब देश के PM नहीं रहे। उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं बैठक में पूर्व पीएम बोले ‘जीते हम हैं, उछल दूसरे रहे’।
बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अब देश के प्रधानमंत्री नहीं रहे। उन्होंने 5 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं इस्तीफा सौंपने से पहले पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी ने मंत्रिपरिषद के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा जीते हम हैं, उछल दूसरे रहे हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को घोषित किए गए हैं। वहीं नतीजे आने के अगले दिन यानी 5 जून को नरेंद्र मोदी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने साथ-साथ पूरे मंत्रिपरिषद का इस्तीफा राष्ट्रपति मुर्मू को सौंपा है। इस्तीफा सौंपने से पहले पूर्व पीएम ने अपने मंत्रिपरिषद के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने सभी मंत्रियों और कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने साथ ही इस मीटिंग में कहा कि जीते हम हैं, लेकिन दूसरे वाले उछल रहे हैं।
इस बैठक में पूर्व पीएम ने कहा, राजनीति में उतार चढ़ाव तो आता रहता है। हमारी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। ये नंबर गेम तो चलता रहता है। हम 10 साल से अच्छा काम कर रहे हैं, जिसे हमें आगे भी जारी रखना है। बता दें भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव के बाद एक बार फिर अपनी सरकार बनाने जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।