Raveena Tondon ने नहीं की महिला से मारपीट, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा
Raveena Tondon Did Not Assault The Woman
Raveena Tondon के मामले से जुड़ा एक CCTV फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में साफ दिख रहा है कि रवीना की कार ने महिलाओं को छुआ तक नहीं है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tondon) के ऊपर कुछ मुस्लिम महिलाओं ने नशे की हालत में मारपीट का आरोप लगाया था। वहीं इस मामले में अब एक CCTV फुटेज सामने आया है। इस फुटेज से साफ है कि रवीना और उनके ड्राइवर पर लगे सभी आरोप झूठे हैं। इस फुटेज में रवीना की कार किसी महिला को बिना टच हुए घर में घुसती दिखी है।
शनिवार देर रात रवीना टंडन पर कुछ महिलाओं ने मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि रवीना और उनके ड्राइवर ने नशे की हालत में मुस्लिम महिला पर कार चलाई है और कार से बाहर निकलने पर रवीना ने सबसे धक्का-मुक्की करने के साथ-साथ मारपीट की। वहीं अब रवीना के इस मामले का फुटेज सारे आरोपों को निराधार बता रहा है।
सामने आया CCTV फुटेज रवीना के घर के सामने का है। इस फुटेज में रवीना की कार जब आती है तो कुछ मुस्लिम महिलाएं वहां चलती दिखाई देती हैं। कार उनके पास से बिना टच किए निकल जाती है। इस वीडियो से साफ हो गया है कि रवीना टंडन और उनके ड्राइवर को इस मामले में फंसाए जाने की कोशिश की गई है। वहीं मामले में रवीना की मॉब लिंचिंग का मामला बनता नजर आ रहा है।
बता दें रवीना टंडन पर मुस्लिम महिलाओं ने मारपीट का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि रवीना के ड्राइवर ने बुजुर्ग महिला पर कार चढ़ाई। वहीं इसके बाद रवीना नशे की हालत में कार से बाहर निकलीं और उन्होंने महिलाओं के साथ मारपीट की। आरोप था कि रवीना ने दो महिलाओं का सिर फोड़ दिया और उनसे धक्का-मुक्की की। वहीं पहले सामने आए वीडियो में रवीना को मारने की आवाजें साफ सुनी गई हैं। जबकि रवीना भीड़ से नहीं मारने की अपील करती दिखीं। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। लोग रवीना का साथ देते नजर आ रहे हैं।