GALLERY
Raveena Tandon ने पहनी Environment-Friendly साड़ी, 49 की उम्र में दिखाई ग्लैमरस अदाएं
Raveena Tandon wears Environment Friendly Saree
Raveena Tandon ने Environment-Friendly साड़ी पहनकर सबको सुधरने की सलाह दी है। 49 की उम्र में रवीना ने ग्लैमरस अदाएं दिखाई हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने लोगों को पर्यावरण के लिए सचेत किया है। उन्होंने हाल ही में लाल रंग की खूबसूरत साड़ी पहन ग्लैमरस अदाएं दिखाई हैं। रवीना ने Environment-Friendly साड़ी पहनकर सबको सुधरने की सलाह दी है। ग्लोबल वार्मिंग की समस्या को देखते हुए रवीना ने लोगों से सुधरने की बात कही। उन्होंने कहा ज्यादा और ज्यादा देर हो जाए इसलिए अच्छा होगा कि पहले ही जग जाओ। उन्होंने लाल रंग की सस्टेनेबल रिसाइकल मटेरियल वाली साड़ी पहनी है। इस साड़ी को पहने 49 की उम्र में रवीना ने ग्लैमरस अदाएं दिखाई हैं। उनकी अदाएं अच्छे-अच्छों को फेल कर रही हैं।