POLITICS

Rahul Gandhi की तबीयत बिगड़ी, वायनाड चुनाव प्रचार किया रद्द

Rahul Gandhi Facing Health Issues

Rahul Gandhi की खराब तबीयत के चलते वायनाड में होने वाले चुनाव प्रचार को रद्द कर दिया गया है। फैसला राहुल गांधी की तबीयत के ज्यादा बिगड़ने की वजह से लिया गया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की खराब तबीयत के चलते वायनाड (Wayanad) में होने वाले चुनाव प्रचार को रद्द कर दिया गया है। राहुल गांधी मंगलवार को केरल के वायनाड में चुनाव प्रचार करने वाले थे। उससे पहले उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई इस वजह इस कार्यक्रम को रद्द करना पड़ गया है। उन्हें फूड पॉइजनिंग की समस्या बताई गई है।

लोकसभा चुनाव 2024 (Lokshabha Elections 2024) की वजह से सभी पॉलिटिकल पार्टी अपने-अपने कैंडिडेट के प्रचार में जुटी हुई हैं। राहुल गांधी भी पिछले काफी लंबे समय से लगातार यात्रा कर चुनाव प्रचार करते नजर आए हैं। इसी के चलते वो बीमार हो गए हैं। कांग्रेस नेता एपी अनिल कुमार ने राहुल की बीमारी से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी को फूड पॉइजनिंग हो गई है। इस वजह से वो मंगलवार को चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगे। बता दें राहुल बीमारी के चलते सोमवार को मध्य प्रदेश और झारखंड में हुई चुनावी रैलियों का हिस्सा नहीं बने थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button