दारोगा ने दिखाई वर्दी की हनक, कार ड्राइवर को मारा थप्पड़, VIDEO
Gorakhpur Daroga Slaps Car Driver
गोरखपुर में एक दारोगा ने एक कार ड्राइवर को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद ड्राइवर उससे चिल्लाकर मारने की वजह पूछता दिखा। Video वायरल हो रहा है।
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) में एक दारोगा की दादागर्दी देखने को मिली। उसने एक कार ड्राइवर को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद कार ड्राइवर ने रास्ते पर जमकर तमाशा किया। उसने दारोगा से चिल्लाते हुए मारने की वजह पूछी। वहीं दारोगा वजह नहीं बता सका। दोनों का Video खूब वायरल हो रहा है।
गोरखपुर में दारोगा वर्दी की हनक दिखाने की वजह से खबरों में आ गया है। उन्होंने सड़क किनारे खड़ी कार के ड्राइवर को थप्पड़ जड़ा। इसके बाद ड्राइवर मारने की वजह जानने के लिए दारोगा पर चिल्लाता दिखा। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इसमें ड्राइवर चिल्लाते हुए बोलता, चालान करो। थप्पड़ क्यों मारा। कौन होते हो तुम मारने वाले। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग यूपी पुलिस को गुंडा बता रही है। लोग दारोगा की जमकर आलोचना कर रहे हैं।