SPORTS

MI की पूरी टीम पर जुर्माना, कप्तान Hardik Pandya हो सकते हैं ‘बैन’

Entire Mumbai Indians team fined by BCCI

MI की पूरी टीम पर LSG के मैच के बाद जुर्माना लगा दिया गया है। वहीं ये गलती एक बार और हुई तो कप्तान Hardik Pandya कप्तानी से ‘बैन’ हो सकते हैं।

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम पर BCCI ने भारी जुर्माना लगा दिया है। MI की टीम के प्रत्येक सदस्य पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। ये जुर्माना MI की प्लेइंग इलेवन पर लगा है। वहीं टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर 24 लाख रुपये का फाइन लगाया गया है।

BCCI ने MI पर ये जुर्माना मंगलवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) के साथ खेले गए आईपीएल (IPL 2024) के मुकाबले के बाद लगाया गया है। बीसीसीआई द्वारा ये जुर्माना स्लो ओवर रेट की वजह से टीम पर और कप्तान पर लगाया है।

यही नहीं अगर MI की टीम ये गलती एक बार और करती है तो हार्दिक पर कप्तानी का बैन हो सकता है। दरअसल मुंबई इंडियंस की टीम इससे पहले भी ये गलती कर चुकी है। इससे पहले हार्दिक पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button