Kejriwal के बाद AAP नेता कैलाश गहलोत को ED का समन
ED Summons AAP minister Kailash Gahlot in Liquor scam
ED द्वारा AAP नेता कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) को समन जारी किया है। उन्हें दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा ये समन सौंपा गया है।
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बाद अब ED ने AAP के एक और मंत्री पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। ED द्वारा दिल्ली के परिवहन और पर्यावरण मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) को समन जारी किया है। उन्हें दिल्ली शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा ये समन सौंपा गया है।
गहलोत को ED द्वारा शनिवार को समन दिया गया है। इस समन में उन्हें शनिवार को ही पेश होने के निर्देश दिए गए थे। कैलाश गहलोत ED के समन के बाद पूछताछ के लिए ED ऑफिस पहुंच चुके हैं, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। गहलोत को केजरीवाल का कारीबी बताया जाता है। ED का आरोप है कि गहलोत भी शराब घोटाले में शामिल थे।
बता दें इससे पहले दिल्ली शराब घोटाले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेताओं को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था, वो अभी 1 अप्रैल तक ED की हिरासत में हैं।