Arvind Kejriwal को हाईकोर्ट से झटका, फैसले को SC में देंगे चुनौती
Arvind Kejriwal will move Supreme Court against Delhi HC order
दिल्ली सीएम Arvind Kejriwal को एक बार फिर कोर्ट से झटका लगा है। मंगलवार को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया गया है। वहीं अब केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट में फैसले को चुनौती देते नजर आएंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार चल रहे केजरीवाल को एक बार फिर कोर्ट से झटका लगा है। मंगलवार को हाईकोर्ट में हुई सुनवाई में कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। इसके साथ ही ईडी द्वारा उन्हें अरेस्ट करने को सही बताया है। अब केजरीवाल इस फैसले को SC में चुनौती देंगे।
कोर्ट ने कहा, हमारे सामने रखी गई फाइलें और सबूत से पता चलता है कि ईडी ने कानून का पालन किया है। बता दें सीएम केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में 21 मार्च को ईडी ने पूछताछ के लिए अपनी गिरफ्त में लिया था। इसके बाद से उन पर लगातार शिकंजा कसता दिख रहा है।