Amrita Pandey Death: अमृता पांडे की गला घोंटकर हुई थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
Bhojpuri actress Amrita Pandey Died by Murder
Amrita Pandey Death: भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडे की मौत के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अमृता की हत्या हुई है।
Amrita Pandey Death: भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडे (Amrita Pandey) की मौत से जुड़ा एक बड़ा खुलास हुआ है। उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने आत्महत्या नहीं कि थी बल्कि उनका मर्डर किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक अमृता की हत्या गला घोंटकर हुई है।
27 अप्रैल को बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) में अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडे के घर में उनका शव पंखे पर लटका मिला था। इसके बाद उनकी मौत को आत्महत्या करार दिया गया था। वहीं करीब एक हफ्ते बाद पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में हुए खुलासे ने सबको हैरान कर दिया है। पुलिस ने रिपोर्ट के आने के बाद बताया कि अमृता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटे जाने का पता चला है, जिससे हत्या की पुष्टि हो रही है। वहीं एफएसएल की जांच में एक्ट्रेस की मौत को खुदकुशी बताया गया था।
बता दें अमृता पांडे भोजपुरी एक्ट्रेस हैं लेकिन काम की वजह से वो मुंबई रहती थी। वो कुछ दिनों पहले ही बहन की शादी के लिए अपने घर भागलपुर आई थीं। हत्या वाले दिन अमृता ने अपनी बहन से चाय बनाने के लिए कहा और खुद कमरे में चली गई। वहीं जब उनकी बहन चाय लेकर कमरे में पहुंचीं तो उन्हें अमृता की लाश पंखे पर लटकी मिली। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पुलिस ने मौत की पुष्टि की थी।