Pushpa 2 Teaser: दिखा Allu Arjun का भौकाली अंदाज, देखें Teaser
Allu Arjun film Pushpa 2 The Rule Teaser
Pushpa 2 Teaser: साउथ स्टार Allu Arjun के बर्थडे पर मेकर्स ने फैन्स को बेहतरीन तोहफा दिया है। इस खास मौके पर उनकी Pushpa 2 का जोरदार Teaser जारी किया गया है। इस टीजर में अल्लू एकदम भौकाली अंदाज में दिखे हैं।
Pushpa 2 Teaser: साउथ स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के बर्थडे पर मेकर्स ने फैन्स को बेहतरीन तोहफा दिया है। इस खास मौके पर उनकी मोस्ट अवेटड फिल्म पुष्पा (Pushpa 2) के Teaser को रिलीज कर दिया गया है। जारी किए गए टीजर में अल्लू अर्जुन का बेहद हटके अवतार देखने को मिल रहा है। पुष्पा का टीजर रिलीज होते के साथ ट्रेंड करने लगा है।
अल्लू की इस फिल्म का टाइटल Pushpa 2: The Rule रखा गया है। टीजर में अल्लू बेहद भौकाली अंदाज में दिखे। चंद सेकेंड के इस टीजर को देखकर ये साफ है कि ये फिल्म पुष्पा राज से भी हटके होगी। फिल्म के टीजर के जरिए आइकन स्टार के तौर पर अल्लू को बर्थडे की बधाई दी गई है। ये फिल्म इस साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।