तिहाड़ जाने से पहले माता-पिता से मिले Arvind Kejriwal, भगवान के किए दर्शन
Arvind Kejriwal Visits Hanuman Mandir Before Surrendering in Tihar Jail
Arvind Kejriwal ने तिहाड़ रवाना होने से पहले अपने माता-पिता से मुलाकात की। वो भगवान के दर्शन करने के साथ ही राजघाट पहुंचे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सुप्रीम कोर्ट से मिली 21 दिन की अंतरिम जमानत अब खत्म हो गई है। केजरीवाल ने कोर्ट आदेश के मुताबिक 2 जून को तिहाड़ जेल पहुंचकर अपना सरेंडर भी कर दिया है। वहीं तिहाड़ रवाना होने से पहले सीएम केजरीवाल अपने माता-पिता और परिवार से मुलाकात करते दिखे। उन्होंने माता-पिता का आर्शीवाद लिया और बच्चों को गले लगाया। इसके बाद वो राजघाट रवाना हुए और गांधीजी की स्मारक पर पुष्प अर्पित करते दिखे। केजरीवाल जेल रवाना होने से पहले कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और वहां उन्होंने पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ भगवान की अर्चना की। आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल ने पार्टी के नेताओं और समर्थकों से मुलाकात करने के बाद तिहाड़ पहुंचकर सरेंडर किया। देखें तस्वीरें।
Photo Credit: Arvind Kejriwal Instagram.