ENTERTAINMENT

Urfi Javed ने पैपराजी से की लड़ाई, Orry हुए हैरान

Urfi Javed fun fight with paps

Urfi Javed और Orry एक साथ नजर आए। इस दौरान उर्फी पैपराजी से नाराज होकर उनसे लड़ाई करती नजर आईं। वहीं ओरी ये हरकत देख हैरान होते दिखे।

सोशल मीडिया संसेशन बन चुकीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) और बॉलीवुड की हर पार्टी की शान बन चुके ओरी (Orhan Awatramani) अब एक दूसरे के साथ नजर आए हैं। इस दौरान उर्फी पैपराजी से नाराज होकर उनसे लड़ाई करती देखी गईं। उर्फी को देख Orry काफी हैरान दिखे। दोनों के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

उर्फी और ओरी जहां भी जाते हैं पैपराजी वहां पहुंच जाते हैं। ऐसा ही कुछ शुक्रवार को देखने को मिला जब ये दोनों एक रेस्ट्रां में साथ देखे गए। इस दौरान उर्फी और ओरी एक-साथ मस्ती करते दिखे। मौके पर ओरी ने पैपराजी से पूछा कि उनका फेवरेट कौन है। पैपराजी ने ओरी का नाम लिया। ये सुनने के बाद उर्फी नाराज हो गईं और पैपराजी से लड़ाई करती दिखीं। हालांकि ये मस्तीभरी लड़ाई थी। बता दें दोनों ने साथ में एक प्रोजेक्ट के लिए कोलैब किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button