कोरोना से 100 गुना ज्यादा खतरनाक है H5N1 Bird Flu, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी
H5N1 Bird Flu pandemic might be 100 times worse than COVID
एक्सपर्ट्स का मानना है कि H5N1 Bird Flu कोरोना से भी ज्यादा बड़ी महामारी बन सकती है। उनका कहना है कि अगर ये इंसान से इंसान में फैला तो ये कोरोना से 100 गुना ज्यादा खतरनाक है।
दुनियाभर में H5N1 बर्ड फ्लू (Bird Flu) का खतरा एक बार फिर से बढ़ने लगा है। वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि ये बिमारी कोरोना से 100 गुना ज्यादा खतरनाक हो सकती है। द यूरोपियन फूड सेफ्टी अथॉरिटी का कहना है कि अगर ये बर्ड फ्लू (Avian Influenza) इंसान से इंसान में फैला तो ये बड़ी महामारी फैल सकती है।
कनाडा की फार्मास्युटिकल कंपनी बायोनियाग्रा के फाउंडर जॉन फुल्टन के अनुसार, यह महामारी कोविड-19 से 100 गुना ज्यादा खतरनाक हो सकता है। अमेरिका में H5N1 एवियन फ्लू तेजी से फैल रहा है। अमेरिका के हर राज्य में जंगली पक्षियों के साथ-साथ कॉमर्शियल पोल्ट्री और घरों के बैक्यार्ड में पशुओं के पालन पर भी इसका असर दिख रहा है।