ENTERTAINMENT

CREW का धमाल, ऐसे पाएं FREE टिकट

CREW FREE TICKET

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही फिल्म CREW की FREE टिकट हासिल की जा सकती है। फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स को देख निर्माताओं ने दर्शकों को फिल्म फ्री में दिखाने का मन बनाया है।

बॉलीवुड की हालिया रिलीज फिल्म क्रू (CREW) इन दिनों चर्चा में है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है। फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए निर्माताओं ने इसे फ्री में दिखाने का मन बनाया है। आप भी फिल्म की FREE टिकट हासिल कर सकते हैं।

दरअसल निर्माताओं ने फिल्म की टिकट को Buy 1 Get 1 के तहत दर्शकों को देने का मन बनाया है। इसके लिए दर्शकों को BookMyShow से टिकट बुक करने के दौरान कूपन कोड CREW का इस्तेमाल करना होगा। ये ऑफर सिर्फ 5 अप्रैल के लिए है।

बता दें फिल्म में तब्बू (Tabu), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) लीड रोल में हैं। फिल्म ने अबतक 87 करोड़ 28 लाख रुपये की कमाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button