Zaheer Khan ने पत्नी संग मनाया गुड़ी पड़वा, देखें तस्वीरें
Zaheer Khan celebrates Gudi Padwa with wife Sagarika
Zaheer Khan ने पत्नी Sagarika Ghatge के साथ गुड़ी पड़वा का त्यौहार मनाया है। इस खास मौके की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में दोनों बेहद खूबसूरत नजर आए हैं।
भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) हर त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। ऐसा ही कुछ गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa) के खास मौके पर देखने को मिला है। उन्होंने ये त्यौहार अपनी पत्नी एक्ट्रेस सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) के साथ मनाया। इस त्यौहार को दोनों ने पारंपरिक तरीके से मनाया। मौके की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
गुड़ी पड़वा के इस त्यौहार पर सागरिका ने पीच कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी थी। वहीं जहीर भी पत्नी के कपड़ों को मैच करता हुए पीच कलर का हैवी एंब्रोएडेड कुर्ता और व्हाइट पजामा पहने दिखे। दोनों ने साथ में कुछ खूबसूरत तस्वीरें क्लिक की हैं और उन्हें शेयर किया है।