Varanasi Road Accident: बाइक सवार ने मासूम को रौंदा, कांस्टेबल पिता के सामने मौत
Constable Daughter Died Hit by Speeding Bike in Varanasi
Varanasi Road Accident: Varanasi में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत पिता के सामने तब हुई जब वो सड़क किनारे बस का इंतजार कर रही थी।
Varanasi Road Accident: उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में एक दर्दनाक हादसे में बच्ची की मौत हो गई। ये बच्ची अपने कांस्टेबल पिता के साथ बस का इंतजार कर रही थी। उसी समय तेज रफ्तार बाइक ने उसे रौंद दिया। घटना स्थल पर ही मासूम ने दम तोड़ दिया। ये घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है।
हादसा वाराणसी के चौबेपुर (Chaubepur) कस्बे का है। यहां एक कांस्टेबल अपनी 4 साल की बेटी (काव्या) के साथ सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहा था कि अचानक तेज रफ्तार बाइक ने बेटी को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में मौके पर ही लड़की की मौत हो गई। वहीं घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
सामने आए इस फुटेज में लड़की अपने पिता के साथ सड़क के एक किनारे खड़ी नजर आती है। इतने में वो हाथ छुड़ा लेती है और तेजी से सड़क पर आ जाती है। इसी बीच एक तेज रफ्तार बाइक आती है और बच्ची को रौंदती चली जाती है। रिपोर्ट्सी की मानें तो टक्कर इतनी जोरदार थी कि लड़की करीब 60 मीटर तक घसिटती हुई गई। वहीं घटना के तुरंत बाद आस-पास खड़े लोग बच्ची की तरफ तुरंत दौड़ते नजर आते हैं। इस घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है।