TMKOC के सोढ़ी ने ATM से निकाले थे 7 हजार रुपये, 6 दिन से हैं लापता
TMKOC Actor Gurucharan Singh had withdrawn 7 thousand rupees from ATM Before Missing
TMKOC में सोढ़ी का किरदार निभाकर फेम हासिल करने वाले गुरुचरण सिंह 6 दिन से लापता है। उन्होंने लापता होने से पहले ATM से 7 हजार रुपये निकाले थे।
टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में सोढ़ी का किरदार निभाकर फेम हासिल करने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) पिछले 6 दिनों से लापता हैं। वहीं लापता होने से पहले गुरुचरण ने ATM से 7 हजार रुपये निकाले थे। उन्होंने दिल्ली के एक ATM से रुपये निकाले। वहीं जांच में जुटी पुलिस को CCTV फुटेज भी मिला था, जिसमें वो दिल्ली के पालम लोकेशन में नजर आए थे।
TMKOC फेम गुरुचरण सिंह के पिता ने उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनके मुताबिक गुरुचरण 22 अप्रैल से लापता हैं। गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद तलाश में जुटी पुलिस को गुरुचरण की आखिरी लोकेशन दिल्ली के पालम की मिली है। सीसीटीवी फुटेज में वो पीठ पर एक बैग टांगे चलते हुए नजर आए हैं। पुलिस के मुताबिक गुरुचरण की लास्ट लोकेशन 24 अप्रैल को दिल्ली के पालम के पास की है। इसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया।
बता दें गुरुचरण सिंह दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए थे। उन्हें दिल्ली से मुंबई जाना था। लेकिन वो ना तो घर लौटे ना ही मुंबई पहुंचे। उनसे किसी भी तरह का संपर्क नहीं हो पाने के बाद गुरुचरण के पिता ने उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।