Patanjali के ‘माफीनामे’ पर Supreme Court ने उठाए सवाल
Apology Same Size As Ads? Supreme Court Grills Patanjali
Supreme Court ने Patanjali के माफीनामे पर तीखे सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा कि क्या माफीनामे उतना ही बड़ा है जितना विज्ञापन था।
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) के भ्रामक विज्ञापनों से जुड़ी कोर्ट की अवमानना को लेकर 67 अखबारों में दिए गए माफीनामे पर सवाल उठाए। कोर्ट ने माफीनामे के साइज को लेकर तीखे सवाल किए। कोर्ट ने पूछा कि क्या माफीनामे का आकार उतना ही बड़ा है जितना विज्ञापन था।
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव ( Baba Ramdev) और बालकृष्ण (Balkrishna) के खिलाफ कोर्ट की अवमानना के मामले में सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट एक बार फिर सख्त नजर आया। कोर्ट ने माफीनामे पर सवाल उठाए। कोर्ट ने पूछा, क्या माफीनामा उतना ही बड़ा है, जितना बड़ा विज्ञापन था? कोर्ट ने अगली सुनवाई में विज्ञापन की कटिंग लाने के निर्देश दिया है। कोर्ट ने निर्देश देते हुए कहा, माफी मांगने का यह मतलब नहीं कि उसे माइक्रोस्कोप से देखना पड़े।
वहीं वकील द्वारा ये कहने पर कि 67 अखबारों में माफीनामा छपवाने में 10 लाख रुपये का खर्च आया है। इस पर कोर्ट ने जवाब देते हुए कहा, क्या फुल पेज विज्ञापन छापने में भी इतना ही खर्च आया था। बता दें कोर्ट पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन के मामले पर शुरू से सख्त रवैया अपनाए हुए है।