अनुपमा एक्ट्रेस Rupali Ganguly ने राजनीति में कदम रख दिया है। उन्होंने अब से कुछ देर पहले BJP को ज्वाइन कर लिया है।
पॉपुलर टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) की लीडिंग एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अब बीजेपी (BJP) में शामिल हो गई हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खुशी जाहिर की है। रुपाली की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिनमें वो पार्टी की सदस्यता ग्रहण करती दिखी हैं।
रुपाली गांगुली ने अपने बर्थडे के अगले दिन राजनीति में कदम रख सबको हैरान कर दिया है। बीजेपी में शामिल होने की खुशी उनके चेहरे पर साफ देखने को मिली। साराभाई फेम रुपाली गांगुली ने बुधवार को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंच बीजेपी की सदस्यता ली है। उन्होंने बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली है। पार्टी ज्वाइन करने के दौरान रुपाली गोल्डन और येलो कलर की साड़ी पहने नजर आईं।
वहीं बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद उन्होंने कहा, ”जब मैं विकास के इस ‘महायज्ञ’ को देखती हूं तो मुझे लगता है कि क्यों ना मैं भी इसकी सहभागी बनूं। मुझे आपका आशीर्वाद और समर्थन चाहिए ताकि मैं जो भी करूं, सही और अच्छा कर सकूं”। बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के चलते बीजेपी में कई बड़े और फेमस चेहरे शामिल हो रहे हैं। इससे पहले बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप ने पार्टी को ज्वाइन किया था।