POLITICS

Rahul Gandhi ने की खाने पर चर्चा, तेजस्वी और मीसा ने पीएम मोदी को बताया झूठा

His Credibility Is Gone Rahul Gandhi Tejashwi Yadav and Misa Bharti on PM Modi

Rahul Gandhi बिहार में जनसभा के बाद खाने के दौरान Tejashwi Yadav और Misa Bharti से चर्चा करते नजर आए। सब ने पीएम मोदी पर अपनी-अपनी राय रखी।

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लोकसभा चुनाव (Lokshabha Elections) 2024 के आखिरी चरण के मतदान से पहले बिहार में जगह-जगह जनसभा करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो INDIA गठबंधन की RJD पार्टी के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और मीसा भारती (Misa Bharti) संग कई जनसभा को संबोधित करते नजर आए हैं। इस बीच तीनों ने खाने पर चर्चा की।

जनसभा के बीच में वक्त निकालकर खाना खाने के दौरान राहुल गांधी ने तेजस्वी और मीसा के साथ बातचीत की। इस दौरान का एक वीडियो राहुल गांधी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में राहुल गांधी, तेजस्वी और मीसा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में राहुल गांधी पीएम मोदी के बयानों पर चर्चा करते देखे गए। उन्होंने उनके बयानों को नर्वसनेस बताया। वहीं उन्होंने तेजस्वी से पूछा कि बिहार में कैसा रिजल्ट आने वाला है। इस पर तेजस्वी ने बताया कि बिहार में नतीजा एकदम चौंकाने वाला होगा। ये बहुत आसान ले रहे हैं। लोग काम देखना चाहते हैं। दस साल मौका दिया। कुछ नहीं किया बिहार के लिए।

राहुल गांधी ने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश में नतीजे चौंकाने वाले होंगे। वहीं तेजस्वी ने पीएम मोदी को सबसे बड़ा झूठा बताया। उन्होंने कहा, लोग समझ चुके हैं कि ये झूठ बहुत बोलते हैं। इस पर राहुल बोलते दिखे कि वो नॉन स्टॉप झूठ बोलते हैं वो भी बेहद नैचुरल अंदाज में बिना सोचे समझे। वहीं मीसा ने कहा कि वो भी बिना झिझक और बिना सोचे समझे। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में उनकी सभा में ना भीड़ होती है ना कुछ होता है देश की जनता मोदी जी को भगा रही है फटाफट फटाफट फटाफट। बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के मतदान 1 जून को होने हैं। वहीं इस चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button