Rahul Gandhi: राहुल गांधी का धंसा मंच, मीसा भारती ने थामा हाथ, लड़खड़ाए तेजस्वी यादव
Stage Collapses at Rahul Gandhi Bihar Rally with Tejashwi Yadav and Misa Bharti
Rahul Gandhi: राहुल गांधी की पटना में हुई जनसभा के दौरान अचानक मंच धंस जाने से हड़कंप मच गया। इस दौरान मीसा भारती उन्हें संभालती नजर आईं।
Rahul Gandhi: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों बिहार में जनसभा करते नजर आ रहे हैं। सोमवार को वो पटना के पालीगंज में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ मंच पर आरजेडी (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और मीसा भारती (Misa Bharti) भी नजर आए। वहीं इस जनसभा के दौरान अचानक मंच धंसने से हड़कंप मच गया।
लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण के मतदान 1 जून को होने हैं। इससे पहले सभी पार्टियां अपना-अपना प्रचार करने में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में राहुल, मीसा और तेजस्वी बिहार में जनसभा करते नजर आए हैं। वहीं पटना में आयोजित हुई जनसभा के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल, मीसा भारती और तेजस्वी जैसे ही जनता को संबोधित करने के लिए मंच पर आए वैसे ही मंच कई फीट नीचे धंस गया। मंच के हिलते ही चारों तरफ अफरा-तफरी देखने को मिली। मंच धंसने के दौरान राहुल गांधी को मीसा भारती हाथ थाम संभालती नजर आईं। वो मंच धंसने से घबराई नहीं और राहुल का हाथ थाम आगे बढ़ने लगीं। वहीं आगे बढ़ते ही एक बार फिर मंच नीचे की ओर धंसा। इसके बाद सिक्योरिटी राहुल और मीसा के पास पहुंचीं लेकिन राहुल ने सिक्योरिटी को दूर जाने का इशारा किया।
मंच धंसने के दौरान तेजस्वी यादव लड़खड़ाते देखे गए। वो पैरों में दिक्कत होने की वजह से थोड़ा परेशान दिखे। राहुल उन्हें बार-बार देखते नजर आए। बाद में तीनों मंच पर लगे सोफे पर बैठते देखे गए। इस वीडियो में मंच धंसने के दौरान जनता राहुल का पूरा समर्थन देती दिखी। जनता के बीच से बार-बार राहुल गांधी आगे बढ़ों हम तुम्हारे साथ हैं के नारे सुनने को मिले। बता दें लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के खिलाफ राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की पार्टी का महागठबंधन हुआ है।