PM Narendra Modi Nomination: PM Modi ने वाराणसी सीट से दाखिल किया नामांकन
PM Narendra Modi Nomination For Loksabha Election 2024
PM Narendra Modi Nomination: PM Modi ने उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ चारों प्रस्तावक भी मौजूद रहे।
PM Narendra Modi Nomination: प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश की वाराणसी (Varanasi) सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने मंगलवार सुबह कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल किया है। पीएम मोदी इस सीट से तीसरी बार उम्मीदवार हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के मद्देनर पीएम मोदी ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन के दौरान पीएम मोदी के चार प्रस्तावक भी उनके साथ पहुंचे। लालचंद कुशवाहा समेत संजय सोनकर, बैजनाथ पटेल और पंडित गणेश्वर शास्त्री पीएम मोदी के प्रस्तावक हैं। नामांकन के दौरान चारों पीएम के साथ कलेक्टर ऑफिस में मौजूद रहे।
PM Modi के साथ नामांकन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी मौजूद रहे। वहीं इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी उपस्थित रहे। यहां पर भाजपा के कई दिग्गज नेता और एनडीए के बड़े नेता भी उपस्थित रहे। बता दें पीएम मोदी इस सीट के मौजूदा सांसद हैं और वो साल 2014 के चुनाव में भी ये सीट जीते थे।