PM Modi Roadshow: ‘मोदीमय’ हुआ बनारस, लोगों ने बरसाए फूल और उतारी आरती
PM Modi Roadshow in Varanasi
PM Modi Roadshow: पीएम मोदी ने बनारस में नामांकन से पहले रोड शो किया। इस दौरान माहौल ‘मोदीमय’ दिखा। लोग पीएम पर फूल बरसाते और आरती उतारते दिखे।
PM Modi Roadshow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की बनारस सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पहले उन्होंने रोड शो (PM Modi Roadshow) किया। इस दौरान पूरा माहौल ‘मोदीमय’ नजर आया। लोग पीएम मोदी को एक झलक देखने के लिए बेताब नजर आए। लोगों ने पीएम मोदी के काफिले पर फूल बरसाए और उनकी आरती उतारी।
PM Modi लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वो जनता के बीच जाकर अपनी बात रखते और आने वाले समय को लेकर चुनावी दावे भी ठोक रहे हैं। वहीं अब पीएम मोदी का काफिला बनारस पहुंच चुका है। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया है।
प्रधानमंत्री को अपने बीच देख लोग बेहद एक्साइटेड दिखे। पीएम मोदी का क्रेज इतना था कि लोग घरों की छतों पर बैठे उनका इंतजार करते दिखे। लोग मोदी..मोदी के नारे लगाते उनको देख भावुक होते देखे गए। हर उम्र के लोगों की जुबान पर मोदी था। लोग अपने घरों की छत पर बैठकर पीएम मोदी की आरती उतारते देखे गए।
लोगों ने पीएम मोदी के काफिले पर लगातार फूल बरसाए। वहीं पीएम मोदी के आगमन पर शिव की नगरी को फूलों से सजाया गया था। लोगों का प्यार देख पीएम मोदी भी बेहद खुश दिखे। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी नजर आए। पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट पर इस रोड शो का वीडियो शेयर किया गया है।