VIRAL
Pakistan में गिराया गया ऐतिहासिक मंदिर, बनेगा कॉम्प्लेक्स
Pakistan में एक ऐतिहासिक मंदिर को गिरा दिया गया है। मंदिर की जगह अब कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। मंदिर पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा के पास स्थित था।
पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) में एक मंदिर को गिराए जाने की बात सामने आई है। इस मंदिर को गिराकर एक कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। मामला पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Pakhtunkhwa) प्रांत का है। यहां एक और ऐतिहासिक मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया है। मंदिर को ‘खैबर मंदिर’ (Khyber Mandir) के नाम से जाना जाता है।
बात दें खैबर मंदिर पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा के पास स्थित था। अब मंदिर की जगह पर एक कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक साल 1947 में इस जगह के मूल निवासी भारत आकर बस गए थे। इसी वजह से मंदिर बंद था। अब इसे ध्वस्त कर दिया गया है।