Ananya Panday ने कॉपी किया Samantha का पुराना स्टाइल, महीनों पहले एक्ट्रेस ने शेयर की थी तस्वीरें
Ananya Panday coppied Samantha Ruth Prabhu's earlier look
Ananya Panday हाल ही में फिल्मफेयर के एक इवेंट में बेहद खूबसूरत कट-आउट ड्रेस पहने दिखाई दी हैं। वहीं साउथ एक्ट्रेस Samantha इस तरह की ड्रेस में महीनों पर तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) आए दिन अपने ग्लैमरस लुक्स और गजब के फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्हें फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड्स 2025 (Filmfare Glamour and Style Awards 2025) को अटेंड करते देखा गया। इस इवेंट में वो अपने लुक्स से ज्यादा अपने आउटफिट को लेकर चर्चा में रहीं। हर कोई उनके खूबसूरत कट-आउट गाउन की तारीफ कर रहा है। वहीं अब माना जा रहा है कि अनन्या से पहले ऐसा गाउन साउथ की फेमस एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) पहन चुकी हैं।
रविवार रात आयोजित हुई इस अवॉर्ड नाइट में अनन्या पीच कलर के खूबसूरत कट-आउट गाउन को पहने दिखाई दीं। इस गाउन में अनन्या ने अपने बोल्ड फिगर को जमकर फ्लॉन्ट भी किया। इवेंट के दौरान उनका ये ग्लैमरस लुक खासा चर्चा में रहा। उनके इस अंदाज की जमकर तारीफ भी हुई है। अनन्या द्वारा पहना ये गाउन डिजाइनर क्रेसा बजाज के खूबसूरत कलेक्शन से लिया गया है। अनन्या ने इस बॉडीकॉन ड्रेस में जमकर पोज दिए हैं।
अनन्या पांडे का ये लुक इस इवेंट में बेहद जंचा है। वहीं अब चर्चा तेज हो चुकी है कि अनन्या ने साउथ एक्ट्रेस समांथा द्वारा पहनी ड्रेस की कॉपी की है। दरअसल समांथा ऐसी ड्रेस को पहन वोग ब्यूट अवॉर्ड 2025 में शिरकत करती नजर आई थीं। हालांकि अनन्या ने पीच कलर की ड्रेस पहनी है और समांथा ने चॉकलेट ब्राउन कलर का हू-ब-हू गाउन पहना था। उन्होंने इसी साल के मई महीने में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें भी साझा की है। उनके इस बोल्ड लुक को बेहद पसंद किया गया था। ऐसा ही कुछ अनन्या के लुक के साथ भी देखने को मिला है। इस आउटफिट में उनकी भी काफी तारीफ हो रही है हालांकि अब ये उनका फ्रैश स्टाइल नहीं माना जा रहा है।