VIRAL

MrBeast ने तोड़ा T-Series का रिकॉर्ड, बना सबसे चहेता यूट्यूब चैनल

MrBeast Beats T Series Become Most Subscribed YouTube Channel

MrBeast ने यूट्यूब पर T-Series को पछाड़ दिया है। 26 करोड़ 80 लाख सबस्क्राइबर्स के साथ मिस्टर बीस्ट यूट्यूब पर सबसे चहेता चैनल बन गया है।

Youtube पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर की जंग में मिस्टर बीस्ट (MrBeast) अब टी-सीरीज (T-Series) से आगे निकल गया है। पिछले काफी समय से मिस्टर बीस्ट और टी-सीरीज के बीच आगे निकलने की जंग चल रही थी। वहीं अब मिस्टर बीस्ट ने बाजी मार ली है। ये चैनल 26 करोड़ 80 लाख सबस्क्राइबर्स के साथ दुनिया का सबसे चहेता चैनल बन गया है।

Mr Beast ने T-Series का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। बात मिस्टर बीस्ट चैनल की करें तो ये 26 साल के अमेरिकन यूट्यूबर जिमी डोनाल्डसन (Jimmy Donaldson) का यूट्यूब चैनल है। इस चैनल के मालिक जिमी डोनाल्डसन अपनी इस उप्लब्धि से बेहद खुश हैं। उन्होंने X प्लेटफॉर्म पर लिखा, आखिरकार 6 साल बाद हमने इसे हासिल किया। जिमि इस कारनामे से इमोशनल हैं।

मिस्टर बीस्ट चैनल की बात करें तो इसके सब्सक्राइबर्स 26 करोड़ 80 लाख हो गए हैं। वहीं मिस्टर बीस्ट चैनल के कंटेंट की बात की जाए इसमें अलग-अलग तरह के सब्जेक्ट पर जिमी डोनाल्डसन वीडियोज बनाते नजर आते हैं। वो एडवेंचर के साथ-साथ चैलेंजिंग वीडियोज बनाते हैं। उनके वीडियो युवाओं को प्रेरित करने के साथ-साथ उनका भरपूर मनोरंजन करते हैं। जिमी बेहद अनोखे अंदाज में लोगों को एंटरटेन करने के साथ-साथ जानकारी उप्लब्ध करवाते हैं। जिमि डोनाल्डसन अपनी कमाई से चैरिटी वर्क भी करने के लिए पॉपुलर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button