IPL 2024 Final: SRH की हार के बाद रोने लगीं मालकिन Kavya Maran
Kavya Maran breaks down into tears after SRH lose IPL final to KKR
IPL 2024 Final: आईपीएल के फाइनल मुकाबले में KKR ने SRH मात दे दी। वहीं इस हार के बाद हैदराबाद की टीम की मालकिन Kavya Maran रोते हुए दिखीं।
IPL 2024 Final: आईपीएल 2024 (IPL) का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने अपने नाम कर लिया। रविवार को चेन्नई में हुए फाइनल मुकाबले में कोलकाता की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम को 8 विकेट से मात दे दी और खिताब पर कब्जा कर लिया। जहां इस जीत से कोलकाता की टीम में खुशी देखने को मिली तो वहीं हैदराबाद का खेमा मायूस दिखा। टीम की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) तो हार बर्दाश्त नहीं कर पाई और वहीं रोने लगीं।
काव्या मारन SRH की मालकिन हैं और हर मैच देखने ग्राउंड में पहुंचती हैं। काव्या को फाइनल में पहुंची उनकी टीम से काफी उम्मीदें थी लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। काव्या मैच के आखिरी समय में हार को भांप गई थी और वो पहले ही बाहर जाती नजर आईं लेकिन थोड़ी देर बाद वो एक बार फिर ग्राउंड पर देखी गईं।
काव्या कोलकाता के जीतने के बाद ताली तो बजाती दिखीं लेकिन वो बेहद भावुक थीं। उन्होंने कैमरा के सामने चेहरे पर मुस्कान रखी लेकिन वो कैमरा से बचकर अपने आंसू पोछती दिखीं। वो काफी इमोशनल थीं लेकिन उन्होंने दोनों टीमों के लिए तालियां बजाईं। काव्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में उनके चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही है। वहीं लोग काव्या को समर्थन देते दिख रहे हैं।