POLITICS

Kanhaiya Kumar ने पहले की पूजा, फिर की धर्म गुरुओं से मुलाकात

Congress leader Kanhaiya Kumar Files Nomination from North East Delhi Seat

Kanhaiya Kumar ने सोमवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से नामांकन दाखिल कर दिया। उससे पहले उन्होंने पूजा की और बाद में सभी धर्म गुरुओं से मुलाकात की।

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में कांग्रेस (Congress) पार्टी के स्टार प्रचारक साबित होने वाले कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने आखिरकार अपना नामांकन भर दिया है। उन्होंने सोमवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। वहीं कन्हैया कुमार ने नामांकन पर्चा दाखिल करने से पहले पूजा और यज्ञ किया। इसके बाद उन्होंने सभी धर्म के गुरुओं से मुलाकात की।

कन्हैया कुमार युवाओं के बीच बेहद पॉपुलर हैं और अपने भाषणों से लोगों के बीच खास जगह भी बना चुके हैं। इस बीच कन्हैया कुमार ने सभी धर्म के गुरुओं से मुलाकात कर एकता का संदेश देने की कोशिश की है। उन्होंने सभी धर्मों के गुरुओं से मुलाकात करने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज शेयर की हैं।

कन्हैया कुमार द्वारा शेयर की गई फोटोज में वो पहले पूजा करते देखे गए हैं। उन्होंने यज्ञ करने के बाद सभी धर्म के गुरुओं से मुलाकात और बातचीत की। इस मुलाकात के बारे में बताते हुए कन्हैया ने कहा कि मैंने सभी धर्म गुरुओं से मुलाकात की उन्होंने मुझे संविधान की प्रस्तावना भेंट कर आशीर्वाद दिया है।

इस मुलाकात के बाद कन्हैया ने नंदनगरी DM ऑफिस पहुंचकर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से अपना नामांकन भरा। नामंकन भरने के दौरान AAP नेता गोपाल राय भी वहां कन्हैया कुमार के साथ मौजूद रहे। कन्हैया के सपोर्ट में भारी हुजूम देखने को मिला। बता दें छठे चरण में दिल्ली की सभी 7 सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button