SPORTS

IPL 2024 Final: KKR ने SRH को हराकर 10 साल बाद जीता खिताब

KKR defeated SRH In IPL 2024

IPL 2024 Final: आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में KKR ने SRH को हराकर खिताब अपने नाम किया। KKR ने 10 साल के बाद ये खिताब एक बार फिर हासिल किया है।

IPL 2024 Final: आईपीएल 2024 (IPL) के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से मात देते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही कोलकाता ने तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया है। पिछली बार कोलकाता ने साल 2014 में इस ट्रॉफी को जीता था।

रविवार को चेन्नई के चेपोक स्टेडियम में हुए इस फाइनल मुकाबले में KKR ने शुरुआत से ही अपनी पकड़ मजबूत कर रखी थी। कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने उतनी SRH की टीम को 18.3 ओवर में 113 रन पर ही समेट दिया। वहीं 114 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी कोलकाता की टीम ने महज 10.3 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

इस जीत की खुशी कोलकाता की पूरी टीम में देखते बनी। वहीं टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी जीत के बाद बेहद खुश नजर आए। टीम के मालिक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और जूही चावला (Juhi Chawla) जीत से गदगद दिखे। सभी जीत के बाद ट्रॉफी के साथ फोटो क्लिक करवाते देखे गए। बता दें कोलकाता नाइट राइडर्स ने इससे पहले IPL का खिताब साल 2012 और 2014 में हासिल किया था। वहीं पूरे दस साल के बाद टीम ने एक बार फिर जीत हासिल कर कप पर कब्जा किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button