IND vs SA T20 World Cup: खिताब से एक कदम दूर टीम इंडिया, आज साउथ अफ्रीका से लेंगे टक्कर
IND vs SA T20 World Cup: Team India One Step Away From The Title
IND vs SA T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच होने वाला है।
IND vs SA T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup) का फाइनल मुकाबला 29 जून यानी आज भारत (India) और साउथ अफ्रीका ( South Africa) की टीमों के बीच होने वाला है। इस मुकाबले को लेकर दोनों ही टीमें बेहद उत्साहित हैं। एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए दोनों ही टीमों ने जमकर प्रेक्टिस की है।
टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला बारबाडोस (Barbados) के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर खिलाड़ियों के साथ-साथ देशवासियों में भी उत्साह है। हर कोई टीम इंडिया को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाते देखना चाहता है। वहीं बात दोनों टीमों की करें तो ये दोनों ही टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक भी मैच हारी नहीं हैं। दोनों ही टीमें पूरी तरह से फॉर्म में हैं और एक-दूसरे को जोरदार टक्कर देंगी।
भारतीय टीम ने ODI वर्ल्ड कप साल 2011 में जीता था। ऐसे में टीम इंडिया के पास 13 साल पुराना खिताबी सूखा खत्म करने का एक अच्छा मौका है। वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी पूरी टीम के साथ इस ट्रॉफी को हासिल करने के लिए जी जान एक करते दिखने वाले हैं।
फाइनल में पहुंचने के लिए साउथ अफ्रीका की टीम ने अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम को शिकस्त दी थी। वहीं टीम इंडिया ने इंग्लैंड (England) को हराकर फाइनल में जगह पक्की की है। अब देखना होगा कि इस टूर्नामेंट के आखिरी और फाइनल मुकाबले में दोनों में से कौन सी टीम बाजी मारती है और कप अपने साथ ले जाती है।