IND vs SA T20 World Cup: भारत ने जीता वर्ल्ड कप, साउथ अफ्रीका को 7 रन से दी मात
IND vs SA T20 World Cup: India won the World Cup, defeated South Africa by 7 runs
IND vs SA T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भारत ने अपने नाम कर लिया है। भारत ने साउथ अफ्रीका की टीम को 7 रन से करारी मात दी।
IND vs SA T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup) का खिताब भारत (India) ने अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने शनिवार 29 जून को बारबाडोस में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम को 7 रनों से हरा दिया।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। वहीं 177 रन का पीछे करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम बेहतरीन फॉर्म में दिखी। 16वें ओवर तक खेल पूरी तरह से साउथ अफ्रीका के हाथ में था। लेकिन सूर्य कुमार यादव के कैच ने खेल पलट दिया। साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी।
इस जीत की खुशी खिलाड़ियों के साथ-साथ देशवासियों में भी देखने को मिली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 हासिल करने के बाद भारतीयों में जोश देखने को मिला। वहीं ग्राउंड पर सभी खिलाड़ी और क्रिकेटप्रेमी भावुक नजर आए। बता दें भारत ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता है। इससे पहले भारत ने 2007 में पहला टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।