VIRAL

Google ने पूरी Python टीम को निकाला

Google Fires Its Entire Python Team

Google ने अपनी पूरी Python टीम को जॉब से निकाल दिया है। उन्होंने कंपनी की लागत कम करने के लिए ये बड़ा फैसला लिया है।

टेक कंपनी गूगल (Google) ने पिछले कुछ हफ्तों में अपनी पूरी पायथन (Python) टीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कंपनी ने लोगों को नौकरी से निकालने की वजह लागत को ठहराया है। गूगल, कंपनी की लागत को कम करना चाहती है। रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल जल्द ही कम लागत वाले लोगों को हायर करने की योजना बना रही है।

दावा किया जा रहा है कि सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) के नेतृत्व वाली ये कंपनी नए सिरे से म्यूनिख, जर्मनी में एक नई टीम स्थापित करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के अनुसार, गूगल कॉस्ट कटिंग के लिए अमेरिका के बाहर से सस्ते एम्प्लॉई हायर करने की योजना में है। पायथन एक हाईली सोफेस्टिकेटेड, जनरल पर्पस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है। गूगल की इस टीम में करीब 10 लोग काम कर रहे थे। बता दें गूगल पिछले कुछ समय से लगातार कर्मचारियों की छटनी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button