VIRAL

Delhi Weather: दिल्ली में रिकॉर्ड तापमान 52.3 डिग्री पहुंचने के बाद हुई बारिश

Rain in Delhi

Delhi Weather: दिल्ली में बुधवार को रिकॉर्ड तापमान 52.3 डिग्री पहुंचने के बाद धूल भरी आंधी के बाद कुछ जगह पर बारिश हुई।

Delhi Weather: पूरे देश में गर्मी ने तबाही मचा रखी है। चारों तरफ हीट वेव देखी जा रही है। इस बीच बुधवार को दिल्ली की जनता को थोड़ी राहत की सांस मिली। बुधवार को दिल्ली में रिकॉर्ड तापमान 52.3 डिग्री पहुंचने के बाद धूल भरी आंधी चली। इसके बाद कुछ इलाकों में बारिश हुई, जिससे जनता को थोड़ी सी राहत मिली।

साल 2024 में गर्मी ने अपना अलग ही रंग दिखा रखा है। चारों तरफ गर्मी का कहर देखा जा रहा है। इस गर्मी के दौरान जगह-जगह पर बिजली की सप्लाई पर भी असर पड़ता दिख रहा है। वहीं दिल्ली में अब तक का रिकॉर्ड तापमान बुधवार को देखने को मिला। यहां गर्मी की सारी हदें पार हुई और पारा 52.3 डिग्री तक पहुंच गया।

इस गर्मी के इस असर के बाद अचानक से मौसम ने रुख बदला और आसमान में काले बादल देखे गए। दिल्ली समेत NCR के कई इलाकों में पहले काफी देर तक धूल भरी आंधी चली। इसके बाद कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। इस बारिश के बाद लोगों के साथ-साथ पेड़-पौधों और जीवों को थोड़ी राहत मिली है। बता दें हीट वेव ने चारों तरफ कहर बरपा रखा है। वहीं हीट वेव की वजह से कई जानें भी जा चुकी हैं। गर्मी के कहर को देखते हुए कई राज्यों में धारा 144 लगाई गई है जिससे लोग बाहर कम से कम जाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button