CRIME

Agra: साले ने की जीजा की हत्या, शादी में DJ बजाने पर हुआ विवाद

Brother in law killed his sister husband in Agra during niece wedding

Agra: आगरा में भांजी की शादी में आए मामा ने अपने जीजा की हत्या कर दी। DJ पर बज रहे गाने को बदलने को लेकर विवाद हुआ था।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक साले ने अपने ही जीजा की हत्या कर दी। मामला शादी समारोह का है, जिसमें भांजी की शादी में पहुंचे मामा ने अपने जीजा की हत्या कर दी। शादी में DJ पर बज रहे गानों को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद दुल्हन के मामा ने इस घटना को अंजाम दिया।

सोमवार तड़के शादी समारोह में दुल्हन के मामा ने अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ मिलकर दुल्हन के पिता की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक के भाई के अनुसार, डीजे बजाने को लेकर दुल्हन के पिता का अपने साले से विवाद हो गया था। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में मृतक के साले के साथ-साथ छह अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button