Exclusive: Chhaava के सेट से LEAK हुआ Vicky Kaushal का लुक, PHOTOS
Vicky Kaushal Chhaava Look Leak From set
Vicky Kaushal जल्द ही फिल्म Chhaava में नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म के सेट से उनका न्यू लुक LEAK हो गया है। विक्की PHOTOS में बेहद हटके नजर आए।
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में बिजी है। वो जल्द ही फिल्म छावा (Chhaava) में लीड रोल निभाते नजर आने वाले हैं। वहीं अब इस फिल्म के सेट से विक्की का लुक LEAK हो गया है। सामने आई PHOTOS में विक्की बेहद हटके नजर आए।
फिल्म के सेट से लीक हुई फोटोज में विक्की ब्राउन कलर के कपड़ों को पहने हुए हैं। वो ट्रेडिशनल अवतार में हैं। उनके मेकअप से लेकर ज्वैलिरी और हेयर लुक सब बेहद खास है। विक्की के लुक को देख फिल्म को लेकर उत्सुक्ता बढ़ती है। फिल्म में विक्की के साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का एक्साइटमेंट है।