Bigg Boss 19: पहले वाइल्ड कार्ड होंगे Shehnaaz Gill के भाई Shehbaz
Bigg Boss 19: Shehnaaz Gill के भाई Shehbaz Badesha इस सीजन के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बन रहे हैं।
Bigg Boss 19: Shehnaaz Gill के भाई Shehbaz Badesha इस सीजन के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बन रहे हैं।

Bigg Boss 19: टीवी जगत के पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss 19) को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और शो के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की चर्चा भी शुरू हो गई है। इस सीजन के पहले वाइल्ड कार्ड कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस की पॉपुलर कंटेस्टेंट रह चुकीं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के भाई शहबाज बादेशाह (Shehbaz Badesha) होंगे।
पिछले सीजन्स की तरह ही इस सीजन को भी एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ही होस्ट कर रहे हैं। Bigg Boss 19 को शुरू हुए अभी गिनती के दिन हुए हैं और शो लोगों के बीच अपनी जगह बनाने लगा है। आए दिन इस शो पर धमाके देखने को मिल रहे हैं। लगभग हर रोज खाने की लड़ाई देखी जा रही है। वहीं कुछ ही दिन बीते हैं और अब वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर सुर्खियां तेज होती जा रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शहनाज के भाई शहबाज ही पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट होंगे। हालांकि अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है लेकिन चर्चाओं को देखते हुए उनका नाम तय माना जा रहा है।
शहनाज के भाई शहबाज शो की शुरुआत से ही चर्चा में रहे हैं। उनके और शो के कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) के बीच एक कॉन्टेस्ट भी रखा गया था, जिसमें ज्यादा वोट पाने वाले को शो में एंट्री मिलनी थी। मृदुल तिवारी बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रह चुके एलविश यादव (Elvish Yadav) के चहेते हैं। इसी वजह से शो के पहले हुए कॉन्टेस्ट में Mridul Tiwari ने ज्यादा वोट पाकर जीत हासिल की और वो शो का हिस्सा बने। वहीं स्टेज पर एंट्री के दौरान भी शहबाज का कूल और मजाकिया अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया था। वहीं अब दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए शहबाज एक बार फिर शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं। हालांकि इस खबर पर मुहर लगना अभी बाकी है, लेकिन सोशल मीडिया पर अभी से शहबाज की वाइल्ड कार्ड एंट्री की चर्चा जोरों पर है।

बता दें शहबाज बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) से ही चर्चा में रहे हैं। उस सीजन में उनकी बहन शहनाज गिल शो की कंटेस्टेंट थीं और उन्हें शो में बेहद पसंद किया गया था। शो के फैमिली वीक में शहबाज करीब एक हफ्ते तक बिग बॉस हाउस का हिस्सा थे। वहीं शो के कंटेस्टेंट दिवंगत एक्टर और सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ भी शहबाज की अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी। उन्होंने कुछ ही दिनों में दर्शकों को जमकर एंटरटेन किया था। वहीं अब उम्मीद की जा रही है कि शहबाज शो का हिस्सा बनेंगे और लोगों को जमकर एंटरटेन करेंगे।