फायरिंग के बाद Salman Khan के घर पहुंचे Sohail, पत्नी संग दिखे Arbaaz
Arbaaz and Sohail khan arrives at Salman Khan home
Salman Khan के घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद उनसे मिलने भाई Sohail और Arbaaz पहुंचे हैं। अरबाज अपनी पत्नी शूरा के साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे।
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना ने सबको हैरान कर दिया है। वहीं इस घटना के बाद उनके भाई घर आकर उनसे मुलाकात करते देखे गए। इस घटना के बाद सोहेल खान (Sohail Khan) को गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर स्पॉट किया गया। वहीं अरबाज खान (Arbaaz Khan) पत्नी शूरा खान (Sshura Khan) के साथ नजर आए।
सलमान खान के घर के बाहर हुई इस घटना ने सबको हिला दिया है। परिवार के साथ-साथ सलमान के फैन्स भी इस घटना से परेशान हैं। बता दें ये फायरिंग रविवार तड़के हुई। इस घटना के बाद सलमान के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं जांच कर रही टीम को घर के बाहर की दीवार में बुलेट के निशान मिले हैं।