VIRAL

Dibrugarh Express Derailed: गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 5 डिब्बे पलटे, 2 की मौत 20 घायल

Chandigarh-Dibrugarh Express derails in UP's Gonda, 2 Deid

Dibrugarh Express Derailed: उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस गाड़ी के 5 डिब्बे पलटने से 2 लोगों की मौत की खबर है। वहीं 20 लोग घायल हैं।

Dibrugarh Express Derailed: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा (Gonda) जिले में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। यहां चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Dibrugarh Express) ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में करीब 5 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद पलट गए। इस बड़े हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 लोग घायल हैं। घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

ये हादसा उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले बरुआ चक-मोतीगंज के बीच हुआ है। ये ट्रेन चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ (15904 डाउन डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस) जा रही थी। घटनास्थल पर करीब 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतरे पाए गए हैं, जबकि 5 डब्बे पटरी से उतरने के बाद पलट गए हैं। इनमें से 4 एसी की बोगी हैं। हादसे में 2 लोग मारे गए हैं। वहीं घायल हुए 20 लोगों में से कई की हालत गंभीर बताई गई है। इस हादसे में मृतकों की संख्या में अभी इजाफा हो सकता है।

ट्रेन के पटरी से उतने की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है। इस ट्रेन हादसे के बाद ये रूट बाधित है और इस रूट से जाने वाली कुछ ट्रेनों का रूट बदले जाने की खबर है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक घटना स्थल पर कोई रेस्क्यू टीम नहीं पहुंची थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button