VIRAL

ADG Varanasi: UKG का लड़का बना 1 दिन का ADG वाराणसी, वजह है खास

UKG boy became ADG Varanasi for one day

ADG Varanasi: वाराणसी में एक UKG के बच्चे को 1 दिन का ADG बनाया गया है। इस बच्चे को लास्ट स्टेज का कैंसर है और उसकी आखिरी इच्छा IPS अफसर बनने की थी।

ADG Varanasi: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में एक UKG के बच्चे को 1 दिन के लिए ADG वाराणसी (ADG Varanasi) बनाया गया है। ADG बनने के बाद अब उसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है। दरअसल बच्चे को लास्ट स्टेज का ब्रेन कैंसर (Cancer Patient) है और वो एक IPS अफसर बनना चाहता था। उसकी इस इच्छा को जानने के बाद वाराणसी के एडीजी ने अपने विशेष अधिकार का इस्तेमाल कर बच्चे की इच्छा पूरी की और दिल जीतने वाला कदम उठाया।

वाराणसी जोन के ADG कार्यालय में मंगलवार को 7 साल के बच्चे ने सशस्त्र ADG का चार्ज संभाला। बच्चा कैंसर पीड़ित है और उसकी अंतिम इच्छा IPS अफसर बनने की थी। बच्चे के इस सपने को पूरा करने के लिए वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया (Piyush Mordia) ने उसे एक दिन के लिए अपना कार्यभार सौंपा।

कैंसर पीड़ित बच्चे प्रभात रंजीत कुमार भारती को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन का कार्यभार ग्रहण कराने के बाद उसे पूरी तरह से अफसर की तरह ही ट्रीट किया गया। वो पुलिस की वर्दी में पूरी तरह से सजा-धजा था। बच्चा एडीजी दफ्तर में सरकारी गाड़ी से आया। उसे देख पुलिसकर्मियों ने सलामी भी दी। वहीं दफ्तर में बच्चे का सतकार किया गया। उसे फाइल देते हुए कुछ मामले भी बताए गए।

एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने बच्चे को कार्यभार सौंपने के बाद कहा, बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि बच्चा स्वस्थ हो। बच्चे के उत्साहवर्धन के लिए सारी कवायद की गई है। बता दें एक दिन का कार्यभार संभालते हुए प्रभात रंजीत कुमार भारती ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। साथ ही मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने एडीजी का कार्यभार संभाल रहे बच्चे को सैल्यूट कर उसके निर्देशों का पालन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button