Salman Khan Firing Case: आत्महत्या की कोशिश के बाद Anuj Thapan की मौत
Accused Anuj Thapan In Salman Khan Firing Case Dies By Suicide In Jail
Salman Khan Firing Case: सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में आरोपी Anuj Thapan की आत्महत्या की कोशिश के बाद मौत हो गई।
Salman Khan Firing Case: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में आरोपी अनुज थापन (Anuj Thapan) की मौत हो गई। उसने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या की कोशिश की थी। वहीं उसकी गंभीर हालत को देख उसे जीटी अस्पताल में भर्ती कर इलाज करवाया जा रहा था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
आरोपी ने सलमान खान के घर के बाहर ईद के दिन फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को हथियार मुहैया करवाया था। वहीं अनुज ने मुंबई पुलिस की कस्टडी में आत्महत्या की कोशिश की थी। उसने दरी से फंदा बनाकर लॉकअप के बाथरूम में फांसी लगाई थी। इसके बाद उसे मुंबई के जीटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बता दें सलमान खान के मुंबई के बांद्रा स्थित ग्लैक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुबह करीब 4 बजकर 55 मिनट पर गोलियां चलाई गई थी। इस दौरान वो घर पर ही थे। वहीं फायरिंग करने वाले दोनों बाइक सवार बदमाशों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था। इसके बाद से मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।