मजदूर को Bengaluru Metro में घुसने से रोका गया, टूटे थे शर्ट के बटन
Labourer Stopped From Boarding in Bengaluru Metro Over Clothes
Bengaluru Metro में एक मजदूर को शर्ट के बटन टूटे होने की वजह से मेट्रो में घुसने नहीं दिया गया। उसे कहा गया कि शर्ट के बटन लगवाकर आए।
बेंगलुरू (Bengaluru) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मामला Doddakallasandra Metro स्टेशन का है यहां एक मजदूर को मेट्रो (Metro) के अंदर घुसने से रोक दिया गया। मजदूर को एंट्री नहीं दिए जाने की वजह उसके शर्ट के बटन का टूटा होना बताया गया है। मेट्रो कर्मचारियों ने उस मजदूर को शर्ट के बटन सिलवाकर आने के लिए कहा।
Bengaluru Metro के कर्मचारियों ने उस मजदूर को ये कहकर मेट्रो में घुसने नहीं दिया कि उसके कपड़े सही नहीं है। उन्होंने कहा तुम्हारे कपड़े पूरी तरह से सही नहीं हैं तुम पहले शर्ट के बटन सिलवाकर आओ। उसके बाद तुम्हें एंट्री दी जाएगी। इस घटना को देख वहां मौजूद अन्य यात्रियों ने इस बात पर आपत्ती जताई और BMRCL कर्मचारियों से सवाल किए। कुछ लोगों ने फोटो शेयर कर BMRCL से सवाल किए हैं कि आखिर ये कब से होने लगा कि किसी को कपड़े के आधार पर मेट्रो में एंट्री से रोका जाए। घटना के बाद BMRCL ने जवाब देते हुए कहा कि, यात्री के अमीर या गरीब..पुरुष या महिला होने के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाएगा।