Rajkot Game Zone Fire: गेमिंग जोन में गई 32 लोगों की जान, कई घायल
32 People Lost Their Lives in Rajkot Game Zone Fire
Rajkot Game Zone Fire: राजकोट के गेमिंग जोन में लगी भीषण आग में जलकर मरने वालों की संख्या 32 हो गई है। कई लोग झुलसने की वजह से घायल हैं।
Rajkot Game Zone Fire: गुजरात के राजकोट (Rajkot) में हुए अग्निकांड में जलकर मरने वालों की संख्या 32 हो गई है। यहां शनिवार को गेमिंग जोन में अचानक आग लग गई, जिसमें 12 बच्चों समेत 32 लोग मारे गए। वहीं कई लोग इस आग में झुलसने की वजह से गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सबका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।
मामला राजकोट स्थित टीआरपी गेमिंग जोन (TRP Gaming Zone) का है। यहां वीकेंड की वजह से लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी। वहीं अचानक लगी आग के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर करीब 8 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं। रेस्क्यू ऑप्रेशन के दौरान आस-पास के लोग भी मदद करते देखे गए। इसके बावजूद 32 लोग ने अपनी जान गवां दी। हादसे में घायल लोग इतना झुलस गए हैं कि उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो गया है। वहीं घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए मृतकों की संख्या में इजाफा होने की बात कही गई है।
इस दर्दनाक हादसे में करीब 12 बच्चों की जान चली गई। गेम जोन टायर और प्लास्टिक से बना था। इस वजह से आग को फैलने में जरा भी वक्त नहीं लगा और देखते ही देखते चारों तरफ आग देखने को मिली। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक चंद मिनट में चारों तरफ आग थी। धुंए के गुबार की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई। लोगों का कहना है कि गेम जोन के दरवाजे काफी संकरे थे इस वजह से लोग जल्दी से बाहर नहीं निकल सके।