Kannauj: क्लास रूम में बनाया स्वीमिंग पूल, बढ़ती गर्मी की वजह से उठाया ये कदम
UP Kannauj School Converts Classroom Into Swimming Pool
Kannauj: बढ़ती गर्मी की वजह से बच्चे स्कूल नहीं आ रहे थे। इस वजह से सरकारी स्कूल के क्लास रूम में ही स्विमिंग पूल बना दिया गया है।
Kannauj: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kannauj) में एक सरकारी स्कूल ने गर्मी से बचने का एक नायाब रास्ता निकाला है। यहां बढ़ती गर्मी के बाद स्कूल के क्लास रूम को स्विमिंग पूल के तौर पर तब्दील कर दिया गया है। वहीं स्कूल के बच्चे स्विमिंग पूल बनाए गए क्लास रूम में जमकर मस्ती करते दिखे।
कन्नौज के प्राथमिक विद्यालय के क्लास रूम को स्विमिंग पूल बनाए जाने के बाद बच्चे बेहद खुश हैं। दरअसल गर्मी बढ़ने की वजह से बच्चे स्कूल नहीं आ रहे थे। वहीं इस मामले में स्कूल के हेड मास्टर वैभव राजपूत का कहना है कि गर्मी की वजह से बच्चे स्कूल नहीं आ रहे थे। बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए यह दो-तीन दिन का एक प्रयोग करके देखा गया था, जिसमें अच्छा रिस्पांस देखने को मिला और बच्चे स्कूल आने लगे।