GALLERY

Tamannaah Bhatia बनीं मोस्ट डिजाएरेबल वुमेन, Filmfare अवॉर्ड्स में छाया ग्लैमरस लुक

Tamannaah Bhatia Stuns In Wine-Red Gown At Filmfare Glamour & Style Awards 2025

Tamannaah Bhatia फेमस Filmfare अवॉर्ड्स में अपने ग्लैमरस लुक को लेकर चर्चा में हैं। उन्हें मोस्ट डिजाएरेबल वुमेन के खिताब से नवाजा गया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) मोस्ट डिजाएरेबल वुमेन हैं। ये बात हम नहीं बल्कि उन्हें मिले एक खिताब से जाहिर हो रही है। तमन्ना को ये अवॉर्ड बेहद फेमस फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड 2025 (Filmfare Glamour & Style Awards 2025) में ज्यूरी द्वारा दिया गया। बीती रात आयोजित हुए इस मेगा इवेंट में बॉलीवुड का जमावड़ा देखने को मिला। वहीं अब इस अवॉर्ड इवेंट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

बॉलीवुड में मिल्की ब्यूटी के नाम से फेमस एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अब अपने ग्लैमरस लुक को लेकर चर्चा में हैं। वो बीती रात आयोजित हुई अवॉर्ड नाइट में Kristina Fidelskaya डिजाइन्ड खूबसूरत गाउन में दिखाई दीं। ये एक खास कलेक्शन का गाउन है जो वाइन रेड कलर पर हैवी एंब्रोडेड है।

Tamannaah Bhatia का गाउन लैदर और शनील पर क्रिएट किया गया है। वहीं तमन्ना ने इस गाउन को पहनकर ग्लैमर इवेंट में ग्लैमरस एंट्री ली। सबकी निगाहें तमन्ना के बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक पर जा टिकीं। तमन्ना ने इस अवॉर्ड नाइट पर जमकर पोज दिए हैं।

उन्होंने बेस वाइन रेड गाउन के साथ अपने बोल्ड फिगर को फ्लॉन्ट किया है। वहीं तमन्ना भाटिया बेहद बेस मेकअप और खुले बालों में सिंपल और एलीगेंट नजर आई हैं। उन्होंने अपने इस अंदाज की कुछ तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

तमन्ना की तस्वीरों को देख फैन्स उनपर एक बार फिर फिदा होते दिख रहे हैं। हर कोई उनके लुक की तारीफ कर रहा है। वहीं Filmfare Glamour & Style Awards 2025 की तरफ से तमन्ना को मोस्ट डिजाएरेबल वुमेन चुने जाने पर उन्हें जमकर बधाईयां भी मिल रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button