Swiggy डिलीवरी बॉय ने चुराया जूता, Viral हो रहा Video
Swiggy delivery boy caught stealing coustomer shoes outside flat
गुरुग्राम में Swiggy के डिलीवरी बॉय द्वारा की गई चोरी का एक मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ा Video अब Viral हो रहा। इस वीडियो में वो डिलीवरी करने के बाद ग्राहक का जूता चुराता नजर आ रहा है।
गुरुग्राम (Gurugram) में ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी (Swiggy) से जुड़ा एक मामला सामने आया है। कंपनी के डिलीवरी बॉय द्वारा ग्राहक का जूता चुराते हुए एक Video अब Viral हो रहा है। इस वीडियो में डिलीवरी बॉय ग्राहक को फूड डिलीवर करने के बाद घर के बाहर से जूता चुराता नजर आ रहा है।
सामने आए वीडियो में डिलीवरी बॉय घर के बाहर ग्राहक के आने के इंतजार करता दिखता है। इस दौरान वो दरवाजे पर रखे जूतों को देखता है। उसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो पहले ही जूता चुराने का मन बना चुका है। वहीं महिला ग्राहक को ऑर्डर डिलीवर करने के बाद वो थोड़ी देर तक दरवाजे पर खड़ा रहता है। इसके बाद नीचे दिखता है। वो कुछ सीढ़ी नीचे उतरता है। इसके बाद सिर पर बंधे गमछे में जुतों को रखता है और वहां से चला जाता है। सोशल मीडिया पर अब स्विगी की आलोचना हो रही है। वहीं कुछ लोग इसे डिलीवरी बॉय की मजबूरी बता रहे हैं।